ऐसे बनाए वेगन ब्लूबेरी ओट्स मफिन

बच्चों के साथ डील करना हर दिन आपके लिए एक चुनौती होती है। उनके अनुसार सारी चीजें करना दिनभर में आपके लिए एक टास्क होता है। ऐसा ही एक टास्क है ये सोचना कि अपने बच्चे को ब्रेकफास्ट में ऐसा क्या बनाकर दें जिसे वो आसानी से बिना नखरे किए खा सकें। ब्लूबेरी मफिन सीरियल एक बेहतरीन और स्वादिष्ट रेसिपी है। यह बच्चों को आसानी से दी जा सकती है और साथ में उन्हें इससे जरूरी पोषण भी मिलता है। इस स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट बनाने की विधि

ब्लूबेरी मफिन सीरियल की सामग्री

½ केला

¼ कप ब्लूबेरी

4 बड़े चम्मच होल ग्रेन ऑर्गेनिक सीरियल

4 बड़े चम्मच ऑर्गेनिक वेनिला दही

1 चम्मच शहद

ब्लूबेरी मफिन सीरियल को कैसे बनाएं  

केले को मैश करके या छोटे टुकड़ों में काट लें

इसमें दही डालें

फिर सीरियल डालें

यदि आवश्यक हो, तो इसे स्मूथ बनाने के लिए इसमें दही मिलाएं।

ब्लूबेरी में शहद लगाएं।

LIVE TV