एजेन्सी/ऐतिहासिक शहर पल्मीरा हुआ आईएसआईएस के कब्जे से मुक्त सीरिया। पल्मीरा सीरिया के प्राचीन शहरों में से एक है। पिछले एक वर्षो से यहां क्रूर आतंकी संगठन आईएसआईएस ने अपना आतंक का जाल फैला रखा था। अब इसी आतंकी संगठन को यहां करारी शिकस्त मिली है और ये शिकस्त दी है रुसी सुरक्षा बलों ने। रुसी सुरक्षा बलों की मदद से सीरियाई सुरक्षा बलों ने इस ऐतिहासिक शहर को इस्लामिक स्टेट के चंगुल से मुक्ति दिला दी। मई 2015 से ही यहां के ऐतिहासिक स्मारकों और शहरों पर आईएस ने कब्जा जमा रखा था। पल्मीरा ऐसा शहर है, जो न जाने कितने ही शासकों के शासन का गवाह बना है। इस शहर की जीविका व्यापार है। रोमन साम्राज्य के दौरान मर्चेंट्स ने यहां कई रिहायशी कॉलोनियां बसाई है। यहां का कल्चर हमेशा ग्रीक-रोमन की संस्कृति से प्रभावित रहा। पल्मीरा के रहवासी भी अमोराइट्स, अरामियन्स और अरब का मिश्रित रुप है। यहां कई ऐतिहासिक इमारतें, मंदिर व धरोहरें है, जो पल्मीरा के ऐतिहासिक ढांचे की कहानी बयां करती है लेकिन पिछले एक वर्षो में आईएसआईएस ने यहाँ की सारी ऐतिहासिक इमारतों को गिराकर इस शहर को एक खंडहर बना दिया है।