
नई दिल्ली। पीएम मोदी आज के दौर में किसी भी तरह से पीछे नहीं रहना चाहते हैं और न ही देश को पीछे रखना चाहते हैं। यही वजह है कि रूस और दुनिया की ऑयल सेक्टर की सबसे बड़ी सार्वजनिक कंपनी रॉसनेफ्ट ने भारतीय कंपनी एस्सार ऑयल में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। यह अब तक का सबसे बड़ा एफडीआई निवेश माना जा रहा है। इसके अलावा दोनों कंपनियों की जॉइंट वेंचर केसानी इंटरप्राइजेज ने भी एस्सार ऑयल में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।
रॉसनेफ्ट की अगुवाई में यह कैश डील करीब 86 हजार करोड़ करोड़ रुपये में हुई। इसके बाद एस्सार की एस्सार आयल में हिस्सेदारी सिर्फ 2 फीसदी रह गई है। इस डील से एस्सार ऑयल को 4.5 अरब डॉलर का कर्ज में मदद मिलेगी।
इस सौदे की सारी औपचारिकताएं 2017 के पहली तिमाही में पूरी होने की उम्मीद है। यह सौदा एफडीआई निवेश के रूप में अहम है।
रूस करेगा स्टडी : नागपुर-सिकंदराबाद मार्ग पर यात्री ट्रेन की रफ्तार बढ़ाकर 200 किलोमीटर प्रति घंटा तक करने के लिए रेलवे, अब रूस के साथ मिलकर इसकी व्यवहार्यता का अध्ययन करेगा।
हाई स्पीड ट्रेन की इस परियोजना का वित्त पोषण भारतीय रेलवे और रूस का रेलवे संयुक्त रूप से कर रहे हैं। दोनों देश लागत का आधा-आधा हिस्सा खर्च करेंगे।