एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय खिलाडियों की बेहतरीन शुरुआत

एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिपभुवनेश्वर। भारत ने 22वीं एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गुरुवार को अच्छी शुरुआत की। प्रतियोगिता के पहले दिन भारत के मोहम्म्मद अनस, राजीव अरोकिया और एमोज जैकब ने पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इन तीनों ने अपनी-अपनी हीट में अच्छा प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़े :-आस्ट्रेलियाई टीम ने वेतन विवाद के चलते दक्षिण अफ्रीका दौरा किया रद्द

अनस ने हीट-1 में दूसरा स्थान हासिल किया। अरोकिया ने शुरू से बढ़त ले ली और इसे अंत तक कायम रखा।

जैकब को अपनी हीट में विजेता बनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। वह तीन धावकों से पीछे थे लेकिन अंत में उन्होंने दमदार वापसी की और विजेता बने।

यह भी पढ़े :-मध्य ओवरों में टीम के बेहतर प्रदर्शन से मिली जीत : कप्तान मिताली राज

हीट चार में ओमान के अहमद मुबारक विजेता बने।

पुरुषों की 1500 मीटर स्पर्धा में अजय कुमार सरोज ने हीट-1 में और सिद्धार्थ अधिकारी ने हीट-2 में दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई किया।

महिलाओं की 1500 मीटर स्पर्धा में चित्रा पीयू ने हीट-2 से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। वहीं मोनिका चौधरी हीट-1 में चौथे स्थान पर रहीं।

LIVE TV