पेट्रोल-डीजल के बाद अब एलपीजी के भी दाम बढ़े
दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के बाद अब जनता को अपनी जेब और ढीली करनी होगी। सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ा दिए हैं। केन्द्र सरकार ने सब्सिडी वालेे गैस सिलेंडर के दामों में 1.97 रुपये का इजाफा किया है।
इस प्रकार पिछले लगभग दो महीने के अंतराल में एलपीजी सिलेंडर के दामों में 5.88 की बढ़ोत्तगरी हो गई है। 1 जुलाई को इसकी कीमत 1.98 रुपये तथा 16 अगस्त को 1.93 रुपये बढ़ाई गई थी।
एलपीजी के दामों में बढ़ोत्तरी
उपलब्ध जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्लीर में अब सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का घरेलू गैस सिलेंडर 423.09 रुपये की बजाय 425.06 रुपये का मिलेगा।
सरकार द्वारा घरेलू गैस पर सब्सिडी कम करने की योजना के तहत यह बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर दिल्ली में 20.50 रुपये सस्ता किया गया है।
सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को साल में पहले 12 सिलेंडर सब्सिडी पर उपलब्ध कराती है जबकि इससे ज्यादा सिलेंडर लेने पर सब्सिडी नहीं दी जाती है।
1 जुलाई से बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत लगातार तीसरी बाद घटाई गई है। तीन बार में इसमें 82 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है।
उधर, विमान ईंधन के दाम भी लगातार दूसरी बार कम किये गये हैं। इसमें बुधवार आधी रात से 1795.50 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती की गई है। इससे पहले 1 अगस्त से विमान ईंधन 2080.50 रुपये सस्ता किया गया था।