एनिमेशन फिल्म ‘सीक्रेट लाइफ ऑफ पेट्स’ कर रही ताबड़तोड़ कमाई

लॉस एंजेलिस। एनिमेशन फिल्म ‘द सीक्रेट लाइफ ऑफ पेट्स’ ने इस सप्ताहांत में अच्छी कमाई की है, लेकिन उत्तरी अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अन्य फिल्मों की तुलना में ताबड़तोड़ कमाई की है। 

एनिमेशन फिल्म

यूनिवर्सल स्टूडियो की इल्यूमिनेशन इंटरटेनमेंट की फिल्म ‘द सीक्रेट लाइफ ऑफ पेट्स’ ने अमेरिका और कनाडा में 4,370 स्थानों पर दिखाई दी। किसी भी एनिमेटिड फिल्म के लिए यह सबसे बढ़िया कमाई है।

एनिमेशन फिल्म ने की

इस दौरान फिल्म ने अनुमानित रूप से 10.32 करोड़ डॉलर की कमाई की है यानी प्रति थिएटर यह औसतन लगभग 23,610 डॉलर है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर ‘कॉमस्कोर’ के मुताबिक, फिल्म की तीन दिनों की कमाई इतनी जबरदस्त है कि यह किसी भी एनिमेशन फिल्म में कमाई के मामले में यह फिल्म डिजनी की ‘फाइंडिंग डॉरी’ और ‘मिनियन्स’ के बाद तीसरे स्थान पर है।

‘फाइंडिंग डॉरी’ ने रिलीज के शुरुआती तीन दिनों में 13.5 करोड़ डॉलर की कमाई की थी जबकि इस दौरान ‘मिनियन्स’ की कमाई 11.57 करोड़ डॉलर रही थी।

यह भी पढ़ें; रानी मुखर्जी की बेटी बॉलीवुड में इस फिल्‍म से करेगी डेब्‍यू

वैश्विक स्तर पर ‘सीक्रेट लाइफ ऑफ पेट्स’ अकेली ऐसी फिल्म है जो उत्तरी अमेरिका के नौ फिल्म बाजारों में दिखाई जा रही है। इसकी कुल बिक्री 4.26 करोड़ डॉलर रही है।

यह भी पढ़ें; नई रिलीज़ डेट के साथ आया मदारी का दूसरा पोस्‍टर

रिलीज के तीन महीने बाद यह फिल्म चीन सहित 57 बाजारों में दिखाई देंगी। चीन में यह फिल्म दो अगस्त को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें; कैरी ने पूर्व प्रेमिका की आत्महत्या पर मीडिया को कोसा

LIVE TV