
नई दिल्ली। नोटबंदी को लेकर सरकार ने नया फैसला लेते हुए एटीएम और बैंकों से पैसे निकालने की लिमिट बढ़ा दी है। अब लोग एटीएम से प्रतिदिन 2500 रुपए तक निकाल सकेंगे जबकि अभी तक यह सीमा केवल 2000 रुपए ही थी। इसी प्रकार बैंकों से पैसे एक्सचेंज करने की सीमा अभी तक 4000 रुपए थी, जिसे अब बढ़ाकर 4500 करने का फैसला किया गया है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को राष्ट्र को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं की थीं।
पीएम ने कहा कि बीते ढाई साल में देशवासियों के सहयोग से भारत विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा है। पीएम ने कहा कि हमारा मूल मंत्र है सबका साथ-सबका विकास। गरीबी मिटाने में भ्रष्टाचार, कालाधन बाधा है। भ्रष्टाचार, कालाधन देश की बीमारी है। आतंकवाद और कालाधन पर निर्णायक लड़ाई हो। कड़े कानूनों की मदद से काले धन के चोर दरवाजे को बंद किया। सवा लाख करोड़ रुपए बाहर से आया है।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने रात 12 बजे के बाद से 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने की घोषणा की थी। ये पुराने नोट 10 नवंबर से 30 दिसबंर 2016 तक अपने बैंक या पोस्ट ऑफिस के खाते में जमा कराए जाने का ऐलान हुआ था। रोजाना केवल 4000 तक के नोट बदले जा सकते थे।