एक बार फिर शेयर बाजार में आई भारी गिरावट , सेंसेक्स 36,700 के नीचे…
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही हैं. देखा जाये तो इस बीच भारतीय शेयर बाजार भी दबाव के दौर से लम्बे समय से गुजर रहा है. वहीं सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुरुआती 15 मिनटों में सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा टूटकर 36 हजार 670 के स्तर पर आ गया. जहां इसी तरह निफ्टी की बात करें तो 105 लुढ़क कर 10,874 के स्तर पर कारोबार करता दिखा.
खबरों के मुताबिक कारोबार के शुरुआती मिनटों में वेदांता, हीरो मोटो, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाल निशान पर रहे. वहीं बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो एयरटेल में 3 फीसदी से अधिक की तेजी रही. जहां एयरटेल को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2,866 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. कंपनी के मुताबिक पिछले साल की समान तिमाही में एयरटेल को 97 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. एयरटेल के अलावा अन्य शेयरों की बात करें तो इन्फोसिस, एशियन पेंट और टीसीएस भी हरे निशान पर कारोबार करते देखे गए.
कुलभूषण जाधव पर पाकिस्तान का सशर्त कांसुलर एक्सेस को भारत ने ठुकराया…
दरअसल गुरुवार को सेंसेक्स 463 अंकों की गिरावट के साथ 37 हजार 18 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी की बात करें तो 105 अंकों की गिरावट के साथ 10 हजार 980 के स्तर पर रहा. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,387 के ऊपरी स्तर और 36,694 के निचले स्तर को छुआ.
जहां इसी तरह निफ्टी 57.8 अंकों की गिरावट के साथ 11 हजार 060 अंक पर खुला और 138.00 अंकों या 1.24 फीसदी गिरावट के साथ 10,980.00 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,076.75 के ऊपरी और 10,881.00 के निचले स्तर को छुआ.