एक पंडित ने अपने बच्चे का
नाम पाकिस्तान रख लिया…
दोस्तों ने पूछा- तू तो बड़ा देशभक्त
बनता था।
फिर बेटे का नाम पाकिस्तान क्यों रखा?
पंडित – देशभक्त हूँ तभी रखा है
ये नाम।
ताकि दुनिया को पता चले…
हिन्दुस्तान में एक पंडित ऐसा भी है…
जो पाकिस्तान का बाप है।.
जोक्स 2
कैसी माया है…
केले खानें से हड्डी मजबूत
होती है ।
और
केले के छिलके पर पैर
रखने से टूट जाती है।
जोक्स 3
एक बात हमेशा याद रखना…
दुनिया में कुछ मिले या न मिले,
दो चीजें हक से लेनी चाहिए।
एक समोसे के साथ एक्स्ट्रा चटनी
और दूसरा गोलगप्पे के बाद पानी।