एक गाना और दो शाहरुख़, जाने इस फिल्म के बारे में

fan_570624d68ad38एजेंसी/

फिल्म : फैन

डायरेक्टर : मनीष शर्मा

स्टारकास्ट : शाहरूख खान, वलूशा डीसूज़ा, श्रिया पिलवगांवकर

कहानी

इस फिल्म की कहानी एक फैन की है जो खुद को शाहरुख़ खान का बहुत बड़ा फैन मानता है. फैन अपने सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए घंटो उनका इंतजार करते है. इस फिल्म में सुपरस्टार की तरह उनका एक फैन दिखता है. सुपरस्टार आर्यन का फैन गौरव उनसे मिलने के लिए उनके जन्मदिन पर एक प्लान बनता है. गौरव अपनी लिमिट क्रॉस कर देता है और जब एक फैन अपनी लिमिट क्रॉस करता है तो सुपरस्टार क्या करता है यह सब बताया गया है इस फिल्म में.

अभिनय

इस फिल्म में शाहरुख़ खान ने दोहरी भूमिका निभाई है. शाहरुख़ का अभिनय फिल्म में पागलपन से भरा और सुपरकूल है.

स्टारकास्ट

इस फिल्म की कहानी को पूरी तरह से शाहरुख़ खान के लिए बनाया गया है. वलूशा डीसूज़ा और श्रिया पिलगांवकर को भी फिल्म में नोटिस किया जा सकता है. दोनों ने फिल्म में अपने किरदार को बखूबी निभाया है.

डायरेक्शन

मनीषा शर्मा ने भी अपने डायरेक्शन में कोई कमी नहीं रखी है. कुछ जगहों पर ऐसा लगता है कि कहानी की गति धीमी हो रही है पर मनीष शर्मा ने फिर से उसे तेज करने की अच्छी कोशिश की है.

संगीत

इस फिल्म में ज्यादा गाने नहीं है. विशाल शेखर और नक्काश अज़ीज़ का गाना जबरा फैन लोगो को काफी पसंद आया है.

कमज़ोर पक्ष

इस फिल्म की कमजोर कड़ी यही रही है कि इसे थोड़ा ज्यादा लम्बा बना दिया गया है. गौरव के पागलपन को भी आप ज्यादा देर तक झेल नहीं पाएंगे.