अपने एक्स के जीवन में पुनः प्रवेश करने से पहले, जानें ले ये महत्वपूर्ण बातें
रिश्ता कोई भी हो वो तभी खूबसूरत और गहरा होता है जब उसमें ईमानदारी के साथ बेहतर समझदारी भी हो. कई बार छोटी-छोटी गलतियों की वजह से सालों पुराने रिश्ते टूट जाते हैं. व्यक्ति को यह लगने लगता है कि ये वो इंसान नहीं है जिसके साथ वो अपनी पूरी लाइफ बिता सकता है. ऐसे में व्यक्ति ये समझ नहीं पाता कि क्या उसे रिश्ते में आई गलतफहमी को दूर करके वापस अपने एक्स के पास लौटना चाहिए या नहीं. अगर आप भी ऐसी ही किसी उलझन से जूझ रहे हैं तो पहले खुद से पूछें ये 5 सवाल.
अपने एक्स को कुछ और समय दें-ब्रेकअप के बाद दोबारा रिश्ते को आगे बढ़ाने से पहले कम से कम एक महीना तो अपने एक्स के साथ बातचीत करने से परहेज करें. ऐसा करने से आप उन्हें खुद को मिस करने के लिए वक्त देंगे. इसके अलावा ब्रेकअप की वजह से आपके रिश्ते में जो खटास आ गई थी वो भी दूर हो जाएगी. महीना गुजरने के बाद भी अगर आपको अपनी लाइफ में अपने एक्स की कमी खल रही है तो आप उनके साथ इस रिश्ते को आगे बढ़ा सकते हैं.
10 वीं पास उम्मीदवारों के लिए इंडियन आर्मी कर रही है भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन
अपनों की मंजूरी को भी दे तवज्जो-
जब कोई व्यक्ति प्यार में होता है तो उसे सामने वाले इंसान की हर गलत बात भी अच्छी लगती है. लेकिन आपके अपने आपका बुरा कभी नहीं चाहेंगे. ऐसे में उनकी तरफ से हमेशा ये कोशिश रहेगी कि आप कभी भी किसी गलत रिश्ते में न फंस जाएं. अपने टूटे हुए रिश्ते को दोबारा जोड़ने से पहले एक बार उनकी राय जरूर शामिल कर लें.
क्या आज भी वो प्यार जिंदा है-
अक्सर जब कभी लोग अपने अतीत में झांककर देखने की कोशिश करते हैं तो उन्हें बस एकसाथ बिताए हुए खूबसूरत लम्हे ही पहले याद आते हैं. वो उस समय उस एक वजह को भूल जाते हैं जिसकी वजह से उनका ब्रेकअप हुआ था. लेकिन अगर ब्रेकअप के बाद भी आपको ये महसूस हो रहा है कि आप दोनों एक दूसरे के लिए बने हैं तो पहले खुद से ये सवाल करें. क्या वो आपको प्यार और इज्जत देता है,क्या आपको उससे दूर होने का आज भी मलाल है और क्या आप आज भी उससे उतना ही प्यार करते हैं. इऩ सवालों का जवाब अगर हां है तो बेशक उसके पास वापस लौट जाइए.
क्या आप उसकी गलती माफ कर सकते हैं-
कोई भी ब्रेकअप अच्छी फीलिंग के साथ नहीं होता है. आप उससे रिश्ता खत्म करते समय उसके लिए कठोर शब्दों का इस्तेमाल ही नहीं अपने दिल को भी बहुत दर्द पहुंचाते हैं. ऐसे में एक बार फिर उसके पास लौटने से पहले खुद से ये सवाल करें,’क्या मैं उसको माफ कर पाऊंगी, क्या मैं वो सारी कड़वी बातें भूल सकूंगी’. आपको अपने भविष्य को अच्छा बनाने के लिए पास्ट की कड़वी यादों को भुलाना ही होगा.
निरस्त हो सकता है भाजपा प्रत्याशी रवि किशन का नामांकन
क्या आप वाकई अपना भविष्य उसके साथ देखते हैं-
इस सवाल का जवाब खुद से लेने के बाद आपको फैसला लेने में आसानी होगी और आप किसी नतीजे में पहुंच पाएंगे. सभी सवालों का जवाब खुद से पूछने के बाद ये आखिर सवाल भी अपने आप से पूछें, क्या वाकई ब्रेकअप के बाद मेरे दिल में उसके लिए वही प्यार और रिस्पेक्ट है. या फिर आप अकेले रहने के डर से दोबारा उनके पास जाना चाहते हैं.