दो फ्रंट स्पीकर और एल्युमिनियम बॉडी के साथ एक्सॉन 7 मिनी लांच
बर्लिन में आयोजित हुए आईएफए 2016 में ज़ेडटीई ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन एक्सॉन 7 मिनी पेश कर दिया। ज़ेडटीई ने एक्सॉन 7 की तरह ही एक्सॉन 7 मिनी में एल्युमिनियम यूनिबॉडी डिज़ाइन दिया है। रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह गोल्ड व ग्रे कलर वेरिएंट में मिलेगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 22,400 रुपए तय की है। लेकिन अमेरिका में इसे 26,700 रुपए में बेचा जाएगा।
एक्सॉन 7 मिनी स्मार्टफोन
डुअल सिम सपोर्ट वाला ज़ेडटीई एक्सॉन 7 मिनी एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है। इस फोन में 5.2 इंच फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, जो कि इसके नाम ‘मिनी’ के हिसाब से ठीक नहीं है।
मई में लॉन्च हुए ज़ेडटीई एक्सॉन 7 में 5.5 इंच क्वाडएचडी (1440×2560 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले था। अपने पिछले फोन की तरह ही एक्सॉन 7 मिनी में भी एक डुअल फ्रंट स्पीकर दिया गया है।
डिस्प्ले के नीचे डुअल माइक्रोफोन है। इस फोन में एक 24-बिट/केएचज़ेड ऑडियो प्रोसेसर डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी से लैस आता है। इसके अलावा हाई-फाई ऑडियो आउटपुट और रिकॉर्डिंग भी है।
कनेक्टिविटी के लिए ज़ेडटीई एक्सॉन 7 मिनी 4जी के अलावा वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट सपोर्ट करता है।
फोन में 2705 एमएएच की बैटरी है। डाइमेंशन 147.5x71x7.8 मिलीमीटर और वज़न 153 ग्राम है। इसके अलावा इस फोन में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, डिजिटल कंपास और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिया गया है।
एक्सॉन 7 मिनी 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज व 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फोन में स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर है।
इस फोन में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो अपर्चर एफ/1.9 और पीडीएएफ व एलईडी फ्लैश के साथ आता है।
फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है और अपर्चर एफ/2.2 से लैस है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मिलेगा। यह फोन हाइब्रिड डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता है।