एक्ट्रेस ने फ़र्ज़ी स्वास्थ्य कर्मी बनकर लगवाई कोरोना वैक्सीन, विपक्ष ने घेरा

मुंबई से सटे ठाणे में अभिनेत्री मीरा चोपड़ा पर फर्जी स्वास्थ्य कर्मी बनकर कोरोना का टीका लगवाने का आरोप लगा है। मीरा चोपड़ा 18 से 44 साल आयु वर्ग में आती है, जिनका टीकाकरण महाराष्ट्र में बंद है, लेकिन अभिनेत्री मीरा चोपड़ा ने ठाणे के पार्किंग प्लाज़ा कोविड सेंटर में सुपरवायजर का नकली पहचान पत्र बनवाकर टीका लगवाया। इतना ही नहीं उन्होंने उसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दिया, जिसने विपक्षी पार्टी बीजेपी को शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार पर निशाना साधने का मौका दे दिया।

मामला सार्वजनिक होते ही अभिनेत्री मीरा चोपड़ा के हेल्थ वर्कर होने पर सवाल उठ गया और ठाणे मनपा में विपक्षी पार्टी भाजपा को सत्ताधारी दल शिवसेना पर निशाना साधने का मौका मिल गया। भाजपा के नेता मनोहर डुंबरे ने नगर निगम प्रशासन को आड़े हाथों लिया। इस बीच ठाणे नगर निगम आयुक्त ने मामले की जांच का आदेश दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, निगम के प्रवक्ता संदीप मलावी ने कहा, ”ठाणे नगर निगम के आयुक्त विपिन शर्मा ने निगम उपायुक्त की देखरेख में जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें यह पता लगाया जाएगा कि क्या अभिनेत्री को नियमों को दरकिनार कर बिना बारी के टीका लगाया गया? इस बाबत तीन दिन में रिपोर्ट सौंपनी होगी।” उन्होंने कहा, ”खबरों में दावा किया गया है कि मीरा चोपड़ा ने ठाणे में कोविड-19 का टीका लगवाया था। जांच दल इस मुद्दे के सभी पहलुओं की पड़ताल करेगा।”

LIVE TV