एंड्रॉयड 7.0 नॉगट का फाइनल वर्जन जारी लेकिन…
गूगल ने लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.0 नॉगट का फाइनल बिल्ड जारी कर दिया। इस अपडेट को ओटीए के जरिए जारी किया जा रहा है। अब यह अपडेट धीरे-धीरे सभी यूजर्स की पहुँच में होगा। आशंका थी कि कंपनी इस बार भी देर लगाएगी। लेकिन कंपनी ने इसे जल्दी पेश करके अपनी परम्परा को तोड़ दिया। इतना ही नहीं कंपनी ने इस बार अपडेट के बाद कोई नया नेक्सस स्मार्टफोन भी लांच नहीं किया।
एंड्रॉयड 7.0 नॉगट
एंड्रॉयड 7.0 नॉगट के फाइनल बिल्ड अपडेट को नेक्सस 5एक्स, नेक्सस 6पी,नेक्सस 9 और पिक्सल सी टैबलेटऔर एंड्रॉयड वन जनरल मोबाइल 4जी डिवाइस के लिए जारी किया गया है।
यह अपडेट कई चरणों में जारी किया जा रहा है इसलिए हो सकता है कि यूज़र को आज इसका नोटिफिकेशन ना मिले लेकिन आने वाले कुछ हफ्तों में यूज़र को नए एंड्रॉयड के लिए नोटिफिकेशन मिल सकता है।
इसके अलावा यूज़र सेटिंग मेन्यू में जाकर भी देखसकते हैं कि एंड्रॉयड 7.0 नॉगट अभी उनके डिवाइस पर पहुंचा है या नहीं।
एंड्रॉयड 7.0 ऩगट डेवलेपर प्रिव्यू बिल्ड के यूज़र को यह अपडेट पहले मिलने की उम्मीद है और इसके बाद मार्शमैलो का इस्तेमाल कर रहे यूज़र को।
इसके अलावा यूज़र धीरे-धीरे जारी की जा रही ओटीए अपडेट फाइल से भी एंड्रॉयड नॉगट अपडेट कर सकते हैं।
लेकिन यूज़र को किसी तरह के कोई अपडेट से पहले अपने डेटा का बैकअप ले लेना चाहिए।
एंड्रॉयड 7.0 नॉगट का फाइनल बिल्ड मल्टी-विंडो सपोर्ट, इनहांस्ड नोटिफिकेशन, नंबर ब्लॉकिंग और अन्य फ़ीचर के साथ आएगा।
फाइनल बिल्ड के लॉन्च होने के साथ ही कंपनियां अब अपनी स्किन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट के ऊपर देना शुरू कर सकती हैं और जल्द अपने ग्राहकों के लिए इसे रिलीज़ कर सकती हैं।
आने वाला एलजी वी20 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर चलने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। गूगल ने अपनी एंड्रॉयड वेबसाइट पर एक पोस्ट में इस बात की पुष्टि भी की है।