एंड्रॉयड को टक्कर देने आ रहा हैं हुआवे का ‘हार्मनीओएस’ , जाने कैसे…
हुआवे टेक्नोलॉजी ने अपना हार्मनीओएस पेश कर दिया हैं। बतादें कि ये गूगल के एंड्रॉयड को टक्कर देने वाला हैं। वहीं यह ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड की जगह लेकर अमेरिकी तकनीक पर निर्भरता कम कर देगा।
वहीं स्मार्टफोन , स्मार्ट स्पीकर्स के साथ सेसर के लिए भी कंपैटिबल हैं।जहां यह आजकल मशहूर हो रहे इंटरनेट ऑफ थिंग्स का भी हिस्सा है। 2020 तक यह स्मार्टफोन और कारों में नजर आने वाला एक आम ऑपरेटिंग सिस्टम हो जाएगा। उन्होंने बताया कि हार्मनीओएस माइक्रोकेरनल पर आधारित है, यानी यह कम से कम संसाधनों का इस्तेमाल कर सुनिश्चित करेगा कि ऑपरेटिंग स्पीड तेज हो।
दिल की बिमारी वालों के लिए कैसे राजमा बनेगा वरदान, पढ़िए इस खबर में…
वहीं इसमें आर्क कम्पाइलर है, जो सी/, सीप्लसप्लस, जावा, जावास्क्रिप्ट और कोटलिन समेत सभी बड़ी लैंग्वेज को सपोर्ट करता है। लेकिन गौरतलब है कि कुछ महीने पहले हुवावे को अमेरिका में बैन किया गया था।
जहां उसके बाद ही कंपनी ने कहा था कि वह अपना ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च करेगी। बता दें कि हुवावे पर अमेरिकी नागरिकों की जासूसी का आरोप है। हुवावे को अमेरिका ने जासूसी के आरोप में ब्लैकलिस्ट करके एनटिटी लिस्ट में डाल दिया गया था। इस लिस्ट में जाने के बाद कंपनियों को पास अमेरिकी कंपनियों से बिजनेस करने का लाइसेंस नहीं रह जाता है। यह मामला पिछले साल दिसंबर से ही चल रहा है।