इस दिवाली होगा टॉप-5 एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक का ब्लास्ट, ये हैं स्पीड में हिट और बजट में फिट

एंट्री लेवल स्पीड बाइक बाइक अब सिर्फ आने-जाने का सिर्फ साधन मात्र ही नहीं रह गयी है। तेज रफ़्तार के शौकीनों के चलते एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक का मार्केट अब बड़ा रूप ले रहा है। तेज रफ़्तार की बाइक की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनियां अब इसी बात को ध्यान में रखते हुए नई बाइक्स पेश कर रहीं हैं। एंट्री लेवल स्पीड बाइक की खासियत ये है कि ये आपकी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालती और शौक़ीनों की पसंद में आसानी से फिट हो जाती हैं।

एंट्री लेवल स्पीड बाइक

ख़बरों के मुताबिक भारत में जल्द ही कुछ और ऐसी बाइक्स लॉन्च होने जा रही हैं जो इस मार्केट की ग्रोथ में ज़बरदस्त भूमिका निभाएंगी।

आज हम आपको ऐसी ही Top 5 परफॉर्मेंस बाइक्स की जानकारी दे रहे हैं, जो इस दिवाली के आस-पास ही बाज़ार में धूम मचाने आ रहीं हैं।

2017 केटीएम 390 ड्यूक (संभावित कीमत 2.25 लाख रू.)

एंट्री लेवल स्पीड बाइक

यह केटीएम की लोकप्रिय परफॉर्मेंस बाइक 390 ड्यूक का नया अवतार है। इसे नवम्बर 2016 में आयोजित होने वाले ईआईसीएमए मोटरसाइकिल शो में पेश किया जाएगा। इसका डिजायन 1290 सुपर ड्यूक आर से प्रेरित है। शार्प हैडलैंप्स और फ्यूल टैंक का लुक इस बात को सही भी साबित करते हैं।

इसमें मौजूदा मॉडल की तरह 373 सीसी का इंजन मिलेगा।  एबीएस और स्लीपर क्लच का फीचर इसमें स्टैंडर्ड रहेगा। इसके अलावा राइडिंग मोड, फुल एलईडी लाइट के साथ हमेशा ऑन रहने वाली डे-टाइम रनिंग लाइटें और मल्टी इंफॉर्मेशन देने वाला कंसोल भी मिलेगा।

यामाहा एमटी-03 (संभावित कीमत 2.75 लाख रूपए)

यामाहा एमटी-03

यामाहा एमटी-03, फुल फेयरिंग वाली वाईजेडएफ-आर3 का ही स्ट्रीटफाइटर वर्जन है। हालांकि इसका डिजायन एमटी-09 सुपरबाइक से लिया गया है। इसमें वाईजेडएफ आर3 वाला 321 सीसी का पैरलल ट्विन इंजन मिलेगा, जो 42 पीएस की पावर देता है।

भारत में इसे दिसंबर के अंत तक उतारा जाएगा। यामाहा फैंस के लिए अच्छी बात ये है कि एमटी-03, वाईजेडएफ-आर3 के मुकाबले 40 से 50 हजार रूपए तक सस्ती होगी। हालांकि एबीएस फीचर के लिए ज्यादा दाम देने होंगे।

बजाज क्राटोस वीएस400 (संभावित कीमत 1.8 लाख रू.)

%e0%a4%ac%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%9c-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9f%e0%a5%8b%e0%a4%b8-%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%b8400

पहले इसे पल्सर सीएस400 के नाम से शो-केस किया गया था।  बजाज फैंस को इसका लंबे वक्त से इसका इंतज़ार है। क्राटोस वीएस400, डुकाटी डियावेल की तरह पावरफुल स्पोर्ट्स क्रूज़र बाइक है।

इसे दिसंबर-2016 के अंत तक लॉन्च करने की संभावना है। इसमें 373 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा। जो 35।49 पीएस की पावर देगा।

बीएमडब्ल्यू जी 310 आर (संभावित कीमत 2.5 लाख रू.)

%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%a1%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82-%e0%a4%9c%e0%a5%80-310-%e0%a4%86%e0%a4%b0

इसे बीएमडब्ल्यू मोटोर्राड और टीवीएस मिलकर बना रहे हैं। इसे जर्मनी में तैयार किया गया है। बाइक का प्रोडक्शन पूरी तरह से भारत में होगा। इसे ऑटो एक्सपो-2016 में भी शो-केस किया गया था। भारत में इसे साल 2017 की शुरूआत में उतारा जाएगा।

ट्यूबलर स्टील ब्रिज टायप फ्रेम पर बनी जी 310 आर में 313 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा। जो 34 पीएस की पावर देगा। इसका आक्रामक डिजायन एस100आर रोडस्टर से प्रेरित है। इसमें बेहतर ब्रेकिंग के लिए एबीएस स्टैंडर्ड दिया जाएगा।

टीवीएस अकुला 310 (संभावित कीमत 2 लाख रू.)

%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%b8-%e0%a4%85%e0%a4%95%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%be-310

टीवीएस अकुला 310 को ऑटो एक्सपो-2016 में बतौर रेसिंग कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया गया था। कंपनी ने पुष्टि की है कि इसे वित्तीय वर्ष 2016-17 के अंत तक उतारा जाएगा। यह फुल फेयरिंग वाली बाइक है जो बीएमडब्ल्यू की जी 310 आर रोडस्टर पर बेस है।

इसके फ्रेम स्ट्रक्चर में थोड़े बदलाव किए गए हैं। इसमें अधिकांश फीचर बीएमडब्ल्यू जी 310 आर वाले ही होंगे। इसका इंजन भी बीएमडब्ल्यू जी 310 आर से लिया जाएगा, जो 34 पीएस की पावर देगा।

LIVE TV