
पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री एंटोनियो गुतेरस संयुक्त राष्ट्र यानी यूएन के नए महासचिव नियुक्त किए गए हैं। एंटोनियो गुतेरस एक जनवरी 2017 से पदभार ग्रहण करेंगे। मौजूदा महासचिव बान की-मून का पांच वर्षों का दूसरा कार्यकाल एक जनवरी 2017 को खत्म हो रहा है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में एंटोनियो को संस्था का 9वां महासचिव चुना गया। 67 साल के गुतेरस बीते दिसंबर तक संयुक्त राष्ट्र की रिफ्यूजी एजेंसी के चीफ रहे।
यूएन महासचिव के पद के लिए सात महिलाओं समेत कुल 13 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। 193 सदस्यों वाले संयुक्त राष्ट्र ने इस पद के लिए एंटोनियो के नाम पर मुहर लगाई।