मुंबई। बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर आए दिन चर्चा में रहते हैं। हाल में उन्होंने गणेश विसर्जन के दौरान पत्रकार और अपने फैन्स के साथ धक्का मुक्की की थी। एक बार फिर उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया है जिसने सबके होश उड़ा दिए हैं।
ऋषि कपूर ने किया खुलासा
दरअसल टॉक शो होस्टेस और एक्ट्रेस सिमी गरेवाल ने अपने पॉपुलर टीवी शो ‘रेंडेजवस विद सिमी गरेवाल’ में ऋषि कपूर और नीतू कपूर को गेस्ट के तौर पर बुलाया था। दोनों ने ही अपनी लव लाइफ से लेकर बेटे रणबीर कपूर के बारे में खूब सारी बातें शेयर कीं।
इस शो के दौरान ऋषि कपूर ने कहा कि उनके और रणबीर के बीच एक दिवार है। यह दीवार बहुत सालों से है जिसका अंदाजा दर्शकों को कभी नहीं हो पाया। इसलिए उन्होंने इंटरव्यू में इस बात का खुद खुलासा किया। ऋषि ने कहा कि रणबीर और उनके बीच बहुत कम बात होती है। रणबीर अपनी हर बात मां नीतू से शेयर करते हैं जिसका अफ़सोस भी उन्हें होता है।
नीतू ने भी ऋषि के द्वारा कही इन बातों को सही ठहराया। नीतू ने कहा कि अगर ऋषि और रणबीर डिनर पर जाते हैं तो दोनों चुप चाप खाकर वापस लौट आते हैं।
ऋषि के अनुसार, रणबीर ने ‘वेक अप सिड’, ‘राकेट सिंह’ और ‘बर्फी’ जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म करने की पसंद भी रणबीर की बहुत अलग है। उन्होंने कहा की इस तरह की फिल्मों को वह भाव तक नहीं देते हैं।