
लखनऊ। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन का कहना है कि फिल्मों की असफलता से उन्हें निराशा नहीं होती और वह अपनी गलतियों से सीखते हैं। लखनऊ स्थित ताज होटल में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह बात कही।
ऋतिक ने कहा, “अच्छे परिवार का होने की वजह से फिल्में तो मिल जाती हैं, लेकिन प्रतिभा न हो तो आगे बढ़ना काफी मुश्किल होता है। जीवन में व्यक्ति को धैर्य रखना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “जीवन में पैसे की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। लेकिन जीवन में सिर्फ पैसा ही महत्वपूर्ण नहीं होना चाहिए। किसी को पहले यह निश्चय कर लेना चाहिए कि वह पैसा कमाने के लिए क्या करेगा। फिर उसके बाद उसे उस दिशा में धैर्य के साथ बढ़ना चाहिए।”
ऋतिक का कहना है कि जीवन में गलतियों से हमेशा सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा, “मुझसे यदि कोई गलती पहली बार होती है तो उसे सुधारने की कोशिश करता हूं, लेकिन यदि वही गलती दोबारा हो जाती है तो फिर मैं बहुत दुखी हो जाता हूं।”