उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट के जारिए केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कही ये बात
महाराष्ट्र में कोरोना की बढ़ोतरी हो रही है। अब तक के देश भर में सबसे ज्यादा केसेस महाराष्ट्र में पाए गए हैं। इसी बीच महाराष्ट्र सरकार ने वैक्सीन खत्म होने का आरोप केंद्र सरकार पर लगाया है। बता दें की महाराष्ट्र के अलावा और अन्य राज्यों के मुख्य मंत्रियों ने भी टीका कम होने का आरोप केंद्र सरकार को लगाया है।
इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने एक ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है की यह समय राजनीति करने का नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार से राज्य को जल्द से जल्द पर्याप्त मात्रा में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार से खास अपील भी की है।
अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि, ‘महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। यह समय राजनीति करने का नहीं है। मैं केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि वह महाराष्ट्र को जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराए, ताकि लोगों की जान बच सके।’ उर्मिला मातोंडकर का यह ट्वीट ऐसे समय आया है जब राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।