कश्‍मीर पर पीएम मोदी के साथ आ गया उनका सबसे बड़ा ‘दुश्‍मन’

उमर अब्‍दुल्‍लाश्रीनगर। कश्‍मीर मुद्दे पर अक्‍सर मोदी के विपरीत और दुश्‍मन जैसी कटु वाणी बोलने वाले नेशनल कांफ्रेंस के नेता और कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने रविवार को प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ की। उमर अब्‍दुल्‍ला ने ट्वि‍टर पर लिखा कि पिछले सोमवार को नई दिल्‍ली में विपक्षी दलों से मुलाकात के बाद, आगे का सफर जारी रखते देख कर बहुत अच्‍छा लगा। अब्‍दुल्‍ला ने ये ट्वीट पीएम द्वारा मन की बात में कश्‍मीर के हालात का जिक्र किए जाने के बाद किया।

यह भी पढ़ें : POK को साथ लाने के लिए मोदी ने चली नई चाल, देंगे 2000 करोड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि कश्मीर में जो लोग युवाओं को पथराव करने के लिए उकसा रहे हैं उन्हें एक दिन उन बच्चों के सामने जवाब देना होगा।

उमर अब्‍दुल्‍ला ने कश्‍मीर समस्‍या को बताया सामूहिक गलती

उमर ने सिर्फ प्रधानमंत्री की तारीफ ही नहीं की बल्कि कश्‍मीर के वर्तमान हालात के लिए सामूहिक जिम्‍मेदारी की भी बात कही। उन्‍होने कहा कि ‘यह हमारी सामूहिक गलतियों’ की वजह से हुआ। उन्होंने कहा, ‘हमारी सामूहिक गलतियों और जम्मू कश्मीर के हालात से सही तरीके से न निपट पाने की वजह से इनमें से कई युवा दुर्भाग्यवश उकसावे का शिकार बन चुके हैं।’

गौरतलब है कि ‘मन की बात’ के पिछले कार्यक्रम में कश्मीर के हालात का जिक्र न किये जाने पर उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना कर चुके हैं। उमर ने 31 जुलाई को ट्विटर पर लिखा था ”मैं यह अपेक्षा कैसे करुं कि मेरे प्रधानमंत्री मन की बात में मेरे राज्य के लिए कुछ शब्द कहें जहां पर करीब 50 लोगों की जान चली गई और अनगिनत लोग घायल हुए हैं।’

ज्ञात हो कि कश्मीर में पिछले लग्‍भग दो म‍हीने से अशांति का माहौल है जिसकी शुरुआत जुलाई के प्रथम सप्‍ताह में सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद हुई थी। सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झडपों में कम से कम 70 लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोग घायल हो चुके हैं।

LIVE TV