उप्र : सोनभद्र में डायरिया से तीन की मौत, दर्जनों भर्ती

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में बारिश के बाद संक्रामक बीमारियों के फैलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। डायरिया, वायरल फिवर, मलेरिया, टाइफाइड फैलने से अब तक कई की मौत हो चुकी है। लेकिन उसके बाद भी स्वास्थ्य महकमा सक्रिय नहीं दिखाई दे रहा है। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में डायरिया की चपेट में आकर तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

 डायरिया

घोरावल थाना क्षेत्र के बिसुंधरी गांव में डायरिया की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोगों का उपचार सरकारी व निजी अस्पतालों में किया जा रहा है। इसको लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। गांव में शनिवार को एक-एक कर करीब दर्जनों ग्रामीणों को उल्टी-दस्त शुरू होने पर प्राथमिक व निजी अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

इसी बीच शनिवार की सुबह पीएचसी में उपचार के दौरान सुकरी (58) की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से बीमार फूलकुमारी (40) व रंजना (25) का उपचार पीएचसी में किया जा रहा है। इसके अलावा ममता (30), लालचंद्र कोल (35), विद्यावती (20), गीता (25), राधा (3), किशन (6), मीरा देवी (45), विनय (16), प्रवीण (18), पिंकी (12), रिंकी (15) समेत दर्जनों लोगों का उपचार नगर के निजी अस्पतालों में चल रहा है।

LIVE TV