उन्नाव : लाइट न मिलने से गुस्साए ग्रामीणों ने जाम की रोड
उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव बिजली न आने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश है। यहां के बसधना गांव के गुस्साए ग्रामीणों ने परियर बसधना रोड को जाम कर दिया।
मामला उन्नाव के गंगाघाट थाना क्षेत्र का है। मौके पर पहुंचे हाजीपुर चौकी इंचार्ज ने लोगों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद ही रोड से जाम को साफ किया जा सका।