उन्नाव में युवक की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Report-prasoon shukla/unnao
उन्नाव में एक बार फिर बेखौफ अपराधियो ने खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए एक युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। सरे राह हुई इस घटना से कानून व्यवस्था का अंदाजा स्वयं लगाया जा सकता है।
धारदार हथियार से नृशंस हत्या किए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मामले की गंभीरता को समझते हुए उन्नाव एसपी भी देर रात घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली।
कोतवाली बांगरमऊ के गोशा कुतुब गांव में देर शाम आपसी विवाद के बाद गांव के रहने वाले एक युवक ने पड़ोसी पर धारदार हथियार से हमला कर नृशंस हत्या कर दी।
हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पुलिस पूरे घटना की जांच में जुट गई। पूछ तांछ के दौरान पुलिस को पता चला कि जमीनी विवाद के पीछे हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी उन्नाव एमपी वर्मा ने मामले की गहनता से जांच की।
शाहजहांपुर में एक तेज रफ्तार टैम्पो ने मारी कांवरिये को टक्कर, मौके पर मौत
घटना को अंजाम देने वाला युवक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।
वहीं इस पूरे मामले में एसपी उन्नाव एमपी वर्मा ने बताया कि धारदार हथियार से हमला कर एक युवक की हत्या की गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई।
पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करेगी और पूरी घटना का सफल अनावरण करेगी।