उन्नाव में बेख़ौफ़ हुए भूमाफिया, जमीनी विवाद के चलते युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

REPORT – विपिन शर्मा/उन्नाव

भूमाफियाओं के हौसले उन्नाव में कितने बुलंद हैं इस बात का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि बेखौफ भूमाफियाओं ने एक युवक के घर मे घुसकर जमकर फायरिंग करते हुए जमकर मारपीट कर दी। आपको बता दें कि सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर मंगलवार को कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी।

जिससे विवाद बढ़ गया। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के झंडा चैराहा पोनी रोड स्थित एक कैफे में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष और दो सभासद बैठे थे। इस बीच भूमाफिया अपने आधा दर्जन साथियों के साथ कैफे पहुंच गई। बातचीत के दौरान मामला मारपीट तक पहुंच गया। दुकान में तोड़फोड़ हुई और पांच राउंड फायरिंग हुई। जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

जमीनी विवाद में मारपीट

आधा घंटे तक दुकान में मारपीट और तोड़फोड़ चलती रही। घटना की सूचना के लगभग आधे घंटे बाद मौके पर गंगाघाट पुलिस पहुंची तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पीड़ित पक्ष ने आरोपियो के खिलाफ गंगाघाट कोतवाली में तहरीर दी है।

कोतवाली गंगाघाट के गंगा नगर वार्ड 10 में भूमि संख्या 82 पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर रखा है। क्षेत्र के सभासद उसका विरोध कर रहे थे। मंगलवार दोपहर से फेसबुक पर इसी जमीन को लेकर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किए जाने की पोस्ट कर दी गई। जिसको लेकर कई लोगो ने कमेंट कर दिए। शाम चार बजे आरोप भूमाफिया दिव्या अवस्थी अपने साथियों के साथ झंडा चैराहा स्थित मणि टेलीकाॅम कैफे पहुंच गई।

जहां बातचीत के दौरान दिव्या आक्रामक हो गई और कैफे संचालक शुभममणि त्रिपाठी, कैफे में मौजूद भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहित शुक्ला, सभासद फुरकान खान, सभासद पुत्र सूरज साहू, ऋषभमणि और अतीन्द्रमणि त्रिपाठी को मारा पीटा। जिससे सभी घायल हो गए। कैफे के शीशे तोड़ दिए गए और दुकान में भी तोड़फोड़ की गई। मारपीट के दौरान प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दिव्या अवस्थी की ओर से पांच राउंड फायरिंग की गई।

आईएसबीटी वाई शेप फ्लाईओवर का किया उद्घाटन

मौके से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। सारा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। कैफे संचालक शुभममणि त्रिपाठी की तहरीर पर दिव्या अवस्थी, उनका देवर राघवेन्द्र अवस्थी, रानू शर्मा, कपिल कटारिया, कौशल किशोर उर्फ बाबा, शहनवाज, मोनू खान, विकास दीक्षित, अमित सैनी के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही साथ घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

लेकिन बड़ा सवाल है कि आखिर किसकी शय पर ये भूमाफिया खुलेआम गुंडई का नंगा नाच कर रहे हैं, सरे राह हुई इस घटना ने कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र में हुई इस घटना ने स्थानीय पुलिस पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। अगर यही स्थितियां रही तो गंगाघाट क्षेत्र में वो दिन दूर नही जब दो पक्षों में गैंगवार हो जाए।

वही इस पूरे मामले की गम्भीरता को देखते हुए जिलाधिकारी खुद जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायलो का हाल चाल जाना। साथ ही पुलिस को निर्देश दिया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कड़ी से कड़ी करवाई की जा रही है।

LIVE TV