उत्तर रेलवे ने तेज की यह मुहीम, जानें क्या है पूरी खबर

नई दिल्ली। उत्तर रेलवे कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रेलवे से भी अपनी कोशिशें तेज कर ली हैं। सभी कारखाने पूरी तरह से कोेविड – 19 के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हैं। रेलवे प्रदेश में मास्क और सेनिटाइजर बनाने का काम तेज कर रही है।

उत्तर रेलवे

1 अपैल तक रेलवे ने 325 लीटर हैंड सैनिटाइजर, 600 फेस मास्क और 60 कवरॉल का निर्माण कर लिया है. इस के अलावा 40 कोच भी आइसोलेशन वाडरें में बदल दिए गए हैं. इस उत्पादन को 1574 लीटर हैंड सैनिटाइजर, 3810 फेस मास्क, 174कवरॉल और 85 कोचों तक बढ़ाया जा रहा है.

घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसा स्टाइल अमृतसरी छोले, जाने रेसिपि

इस बीच उत्तर रेलवे ने एक बार फिर सभी नागरिकों से अपील है कि कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई में हमें सहयोग दें . सुरक्षित रहें-घर पर रहें.
LIVE TV