भाजपा की यूपी चुनाव रणनीति तैयार, पीके की नीति से कोई फर्क नहीं पड़ता

उत्तर प्रदेश बीजेपीलखनऊ : चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए उत्तर प्रदेश बीजेपी के यूपी पार्टी प्रभारी ओम माथुर के दिल्ली स्थित आवास पर सुबह 10 बजे से चल रही अहम बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में यूपी पार्टी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, प्रभारी ओम माथुर के साथ सुलीन बंसल और शिवप्रकाश भी शामिल थे। सुबह से चल रही यह बैठक 4 घंटे तक चली। उत्तर प्रदेश बीजेपी की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “परिवर्तन यात्राओं की बनी रणनीति। उत्तर प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी, अध्यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह की होने वाली सभाओं पर बात हुई।”

नहीं बढ़ेगा एनडीए का कुनबा

2014 से पहले अपना दल और अब भारतीय समाज पार्टी एनडीए में बीजेपी के साथ यूपी के गटबंधन में है लेकिन अब हमें और दलों की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा हमारी कोशिश है कि हमारा ध्यान युवाओं, महिलाओं और पिछड़ों पर है।

बीजेपी में भीड़, विपक्ष में भगदड़

अगर हम पार्टी के द्वार सबके लिए खोल दें तो, भीड़ की भीड़ बीजेपी में शामिल हो जाए पर हम मज़बूत है..ज्यादा की जरूरत नहीं। विपक्षी दलों में तो भगदड़ मची है..जहां जरूरत होगी वहीं बाहरियों को शामिल करवाया जाएगा।

पीके पर किया प्रहार

उन्होंने कहा, “हमें पीके की नीति से कोई फर्क नहीं पड़ता वो सपा, भाजपा, कांग्रेस नहीं पैसे के साथ प्रोफेश्नल हैं। हमें उनसे कोई फर्क नहीं पड़ता।”

LIVE TV