
रिपोर्ट – अमित रतूडी
उत्तराखंड : उत्तराखंड सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केदारनाथ को डार्क टूरिज्म के डेस्टिनेशन पर डेवलप करना चाहती है|
इसके लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी तैयारियां शुरू कर ली हैं | सतपाल महाराज का कहना है न्यूयोर्क के तर्ज पर उत्तराखंड के केदारनाथ को भी डार्क टूरिज्म के रूप में डेवलप किया जाएगा |
बता दें कि जून 2013 की आपदा में केदारनाथ में भीषण तबाही हुई थी और कई मारे गए, इन मरे गए लोगों की याद में इस स्थान को डार्क टूरिज्म के रूप में तैयार किया जा रहा है | जिसको लेकर पर्यटन मंत्री ने इस डार्क टूरिज्म प्लेस की रूपरेखा भी तैयार कर ली है |
लापरवाही के चलते महिला का हाथ कट कर हुआ अलग, बस में सफ़र के दौरान हुआ हादसा !
वहीं प्रदेश कांग्रेस पार्टी सरकार के इस फरमान को गलत ठहरा रही है | कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि देव भूमि में डार्क टूरिज्म एक नकारात्मक मैसेज होगा |
जिसका उत्तराखंड के पर्यटन ही नहीं बल्कि तीर्थाटन पर गहरा असर पड़ेगा | इस लिहाज से सरकार को यह फरमान वापस लेना चाहिए | कांग्रेस का कहना है कि हजारों लाख लोगों की श्रद्धा और आस्था का केंद्र केदारनाथ है | इस तरह का शब्द इस स्थान को नहीं दिया जाना चाहिए |