उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए, तीव्रता 3.8

उत्तराखंडचमोली। उत्तराखंड के जिले चमोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक, देर रात करीब 3 बजकर 14 मिनट पर झटके महसूस किए गए। जिसके बाद लोग अपने घरों के बाहर निकल आए। हालांकि कहीं से किसी नुकसान की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें: 17 साल पहले आतंकियों के निशाना बने थे 30 अमरनाथ यात्री, पढ़ें: कब-कब हुए हमले

जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके कुछ ही समय के लिए बताए गए। झटकों के बाद से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं बताया जा रहा है कि रात्रि में करीब 3 बजकर 14 मिनट पर भूकंप के झटकों को महसूस किया गया। बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 आंकी गई। वहीं भूकंप का केंद्र चमोली जिले का सलना गांव बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इसके साथ ही रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल किसी भी प्रकार की क्षति होने और किसी के हताहत होने की तत्काल खबर नहीं है।

 

 

LIVE TV