उत्तराखंड चुनाव: कांग्रेस ने इन 18 सीटों पर नए चेहरों पर लगाया दांव, कई पिछले प्रत्याशियों का पत्ता साफ

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दलों द्वारा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी जारी है। इस बीच राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। नेताओं के दल बदल का दौर भी अपने चरम पर है।

उत्तराखंड में प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। पार्टी की जारी सूची में 18 विधानसभा सीटों पर नए प्रत्याशी उतारे गए हैं। इस दौरान 2017 में चुनाव लड़ चुके कई प्रत्याशियों का पत्ता साफ कर दिया गया है।

आपको बता दें कि पार्टी ने 53 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। इस लिस्ट में 18 प्रत्याशी नए हैं या नई सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। इसमें भाजपा के टिकट पर पिछला चुनाव लड़ चुके मालचंद को भी कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा है। यमुनोत्री से दीपक बिजल्वाण, रुद्रप्रयाग से प्रदीप थपलियाल, कर्णप्रयाग से मुकेश सिंह नेगी नए चेहरे हैं। वहीं पिछला चुनाव निर्दलीय लड़ने वाली धनीलाल शाह को घनसाली से मैदान में उतारा गया है। जबकि सहसपुर से आर्येन्द्र शर्मा उम्मीदवार बनाए गए हैं। इस सीट पर पिछला चुनाव किशोर उपाध्याय लड़े थे।

LIVE TV