मोदी सरकार ने उत्तराखण्‍ड को दी सौगात, बनेंगी ऑल वेदर सड़कें

उत्तराखंड की सड़केंहरिद्वार। उत्तराखंड की सड़कें अक्सर हादसों का सबब बनती हैं। इनसे बचने के लिए केन्‍द्र सरकार ने कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत 12 हजार करोड़ के बजट से उत्तराखण्‍ड में 1100 किलोमीटर की नई सड़कें बनाई जाएंगी। इन सड़कों पर बारिश, बाढ़, गर्मी किसी भी मौसम का असर नहीं पड़ेगा। इस तरह यह सड़कें कभी बंद भी नहीं होंगी।

उत्तराखंड की सड़कें अब नहीं होंगी बंद

योजना के शुरुआती चरण में 700 करोड़ के टेंडर दिए गए हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से भी इस बारे में बात हो चुकी है। अगले माह तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों योजना का शुभारंभ कराया जाएगा।

यह जानकारी पंतजति योगपीठ में आयोजित एक कार्यक्रम में आये केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दी। नितिन गडकरी ने कहा कि मौसम की वजह से उत्तराखण्‍ड में बढ़ते सड़क हादसों के मद्देनजर यह योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि पिथौरगढ़ से जो मानसरोवर जाने का रास्ता है, उसका काम भी वारफुटिंग पर होगा।

सोमवार को रक्षा मंत्री के साथ इस बारे में मीटिंग है। हम कोशिश करेंगे की अगले साल अप्रैल से पहले काम पूरा हो जाए। ऑस्ट्रेलिया से हमने हिमालय की पहड़ियों पर जो काम है, उसे करने के लिए दो मशीनें मंगवाई है, ये काम भी जल्द पूरा होगा।

LIVE TV