उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया शोक
नई दिल्ली| राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम करिमोव के निधन पर शनिवार को शोक व्यक्त किया। करिमोव (78) का शुक्रवार को मस्तिष्काघात से निधन हो गया। उन्हें 27 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मोदी ने ट्वीट किया, “उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम करिमोव के निधन पर मैं शोक व्यक्त करता हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।”
वहीं, राष्ट्रपति ने उज्बेकिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति एवं ओली मजलिस (उज्बेकिस्तान की संसद) की सीनेट के चेयरमैन महामहिम निग्मातिल्ला उल्दशेव को भेजे एक शोक संदेश में कहा, “मैं उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम करिमोव के निधन के बारे में सुनकर बेहद दुखी हूं। मैं उनके परिवार के सदस्यों, उज्बेकिस्तान की सरकार व वहां के लोगों के प्रति गहरी सहानुभूति प्रकट करता हूं।
दिवंगत राष्ट्रपति इस्लाम करिमोव की भारत में काफी प्रतिष्ठा थी।
उन्होंने कहा, “2011 में भारत में उनकी यात्रा के दौरान हमारे द्विपक्षीय संबंध बढ़कर एक रणनीतिक साझेदारी में परिवर्तित हो गए थे। उनके नेतृत्व में उज्बेकिस्तान ने बेशुमार आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति हासिल की तथा अपने लोगों की सुरक्षा एवं हिफाजत सुनिश्चित की।”