सिपाही ने लौटाया नोटों से भरा पर्स

लखनऊ। कहते हैं ईमानदारी से बढ़़कर कुछ और नहीं।आज सिपाही ने लौटाया नोटो भरा पर्स ये नजारा था आलमबाग का। ऐसी ही मिशाल देखने को मिली आलमबाग थाने में, यहां तैनात सिपाही आनन्द दीक्षित, आशीष कुमार मिश्रा को इको गार्डेन के पास एक पर्स पड़ा मिला, जिसमे आठ एटीएम,  ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी व 3170 रूपये मिले।

सिपाही ने लौटाया

पर्स में मिले कागजो से मिले नंबरों पर फोन कर जानकारी करी गई। जो कि अमित गुप्ता निवासी कृष्णा नगर का था। उन्हें फोन कर सूचना दे बुलाया गया। सूचना पर पहुचे अमित से तहकीकात करके पर्स मय रूपये सहित उन्हें वापस कर दिया गया।