इस रक्षाबंधन बाज़ारों में बिकने आई ‘मोदी राखी’ !
रिपोर्ट – काशीनाथ शुक्ला
वाराणसी : इस बार रक्षाबंधन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में उनके नाम से यादगार बनेगा | ऐसी ही कुछ तैयारियां लिए बनारस के दुकानदारों ने राखी के इस अनमोल उपहार हो | अपनी दुकानों में सजा रखा है |
दर्शन राखी यही ख़ास नाम है इस राखी का | खासतौर से अहमदाबाद, गुजरात से बनकर आई ये राखी खरीदने को मुस्लिम बहनों की भीड़ दुकानों में जुट रही | एक और खास बात इस बार रक्षाबंधन के मौके पर मुस्लिम बहनों ने भी वाराणसी से अपने पीएम नरेंद्र मोदी को राखी भेजी है |
कल 15 अगस्त है और रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार है | जिसे पूरा देश धूमधाम से मनाएगा | पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी खूब दुकानों पर रंग-बिरंगी राखियां सजी हुई हैं |
सबसे ज्यादा इन राखियों में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है गुजरात, अहमदाबाद से आई हुई दर्शन राखी | इस राखी की खास बात ये है कि ये पीएम मोदी के लिये बनी हुई खास राखी है | राखी के थोक व्यापारी शेख मोहम्मद आसिफ़ बताते हैं कि 15 दिन पहले ही वो अपने दुकान पर मोदी राखी लेकर आये थे |
PM मोदी की लम्बी उम्र की कामना के लिए इन संत ने पूरी की लेटकर चलते हुए 8 किमी. की यात्रा !
हमें लगा कि ये राखी नहीं बिकेगी लेकिन आश्चर्यजनक रूप से लोगों को मोदी राखी में रूचि हो रही है | हिन्दू बहनों के साथ ही साथ मुस्लिम बहनों में भी इस राखी के लिए दिलचस्पी देखी गई है | दुकान पर मुस्लिम महिलाएं भी मोदी राखी को खरीदने आ रही हैं |
हमे ये देखकर आश्चर्य हुआ कि मुस्लिम महिलाएं तो राखी बांधती नही तो उनका जवाब था कि हम नरेंद्र मोदी को भाई के तौर पर राखी बांधना चाहते हैं | बढ़ती हुई मांग को देखकर हमने गुजरात अहमदाबाद से फिर से राखी मंगवायी |
दुकान पर राखी की ख़रीददारी करने आई | साक्षी ने बताया कि हम रक्षाबंधन के अवसर पर अपने भाइयों को मोदी राखी बांधकर उन्हें प्रेरित करना चाहती हैं | पीएम नरेंद्र मोदी जैसा बनने के लिए |
जब वे अपने भाईयों की कलाई पर नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली राखी बांधकर देश प्रेम का ,कर्तव्यनिष्ठ जिम्मेदारी का संदेश देना चाहती है | साक्षी का कहना है कि पीएम मोदी ने देश के लिए शहर के लिए बहुत कुछ किया है |
उसके बदले इतना करना कौन सा कम है । रेखा गुप्ता खुश होकर कहती हैं कि मोदी राखी हम अपने भाइयों को बांधना चाहते है। अगर हमें मौका मिला तो नरेंद मोदी को भी राखी बांधकर उन्हें अपना भाई बनाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने शहर के लिए बहुत अच्छा काम किया है। इस मोदी राखी की डिमांड बहुत ज्यादा है। और भी लोग इसे खरीदना चाहते है |