इस भारतीय कलाकार ने अपने 70वें जन्‍मदिन पर की चौथी शादी…

कबीर बेदी ने फिल्म जगत में अपने नेगेटिव किरदार की वजह से एक अलग पहचान बनाई है। साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘जेम्स बांड’ में भी कबीर बतौर विलेन ही दिखे थे। मालूम हो कि कबीर एक लौते ऐसे बाॅलीवुड एक्टर हैं जो जेम्स बांड में नजर आए हैं। उनके अलावा आज तक फिल्म की किसी भी सीरीज में कोई बाॅलीवुड कलाकार नहीं दिखा है।

 इस भारतीय कलाकार ने अपने 70वें जन्‍मदिन पर की चौथी शादी...

मेरिकन सीरीयल में किया है अभिनय
वहीं 1973 में आई फिल्म ‘कच्चे धागे’ में भी वो विलेन के रोल में ही नजर आए थे। फिल्म में वो डकैत के किरदार में थे। उनके इस खतरनाक आॅनस्क्रीन लुक को लोगों ने खूब पसंद किया। वहीं बाद में उन्होंने एक पाॅपुलर अमेरिकन सीरीयल ‘द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल’ में भी अभिनय किया था।
कबीर बेदी बर्थडे: जेम्‍स बांड मूवी में काम करने वाला अकेला भारतीय एक्‍टर जिसने 70वें जन्‍मदिन पर की चौथी शादी
ऑस्कर अवाॅर्ड जूरी मेंबर हैं
साल 1982 से कबीर एकेडमी आॅफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंस के सम्मानित वोटिंग मेंमबर हैं। ये उन लोगों का समूह होता है जो ऑस्कर अवाॅर्ड विजेता का नाम चुनते हैं।
कबीर स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड के भी वोटिंग मेंबर हैं। मालूम हो कि कबीर को इटली के राष्ट्रपति ने साल 2010 में वहां के हाईएस्ट रैंकिंग सिविलियन का सम्मान दिया था।
कबीर बेदी बर्थडे: जेम्‍स बांड मूवी में काम करने वाला अकेला भारतीय एक्‍टर जिसने 70वें जन्‍मदिन पर की चौथी शादी
चार बार की है शादी
कबीर ने अब तक चार बार शादी की है। कबीर ने लंबे समय से अपनी गर्लफ्रेंड रही परवीन दुसांज से अपने 70वें जन्मदिन के एक दिन पहले शादी की थी।
मालूम हो कि कबीर और परवीन में 29 साल का एज गैप है पर इनके बीच एज गैप कभी मैटर नहीं करता। वहीं कबीर की बेटी पूजा बेदी और उनकी इस चौथी पत्नी के बीच सिर्फ चार साल का ही अंतर है।
कबीर बेदी बर्थडे: जेम्‍स बांड मूवी में काम करने वाला अकेला भारतीय एक्‍टर जिसने 70वें जन्‍मदिन पर की चौथी शादी
मां थीं पहली विदेशी बुद्धिष्ठ नन
फिल्म प्रोड्यूसर जाॅनी बक्शी कबीर के अच्छे दोस्त हैं। उनकी ये दोस्ती तब से है जब वो पहली बार मुंबई आए थे। दोनों ने एक साथ कई फिल्में की। इनमें 1974 में आई फिल्म ‘मंजिलें और भी हैं’ और 1976 मे रिलीज हुई फिल्म ‘विश्वासघात’ शामिल है।
मालूम हो कि कबीर की मां फ्रीडा बेदी ब्रिटिश ओरिजिन की पहली विदेशी महिला थीं जिन्हें बुद्धिष्ठ नन बनाया गया था।

2007 में होस्ट किया था रेडियो शो
साल 2007 में एक्टर ने एक इटैलियन रेडियो शो होस्ट किया था। वहीं कबीर ने फिल्म ‘प्रिंस ऑफ पर्शिया द सैंड्स आॅफ टाइम’ के हिंदी वर्जन में डबिंग की है।

मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में उन्होंने निजाम के किरदार के सभी डायलाॅग हिंदी में डब किए थे। हालांकि वो अब हिंदी फिल्मों में कम ही दिखते हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=1re5iWsWF7I
LIVE TV