
दमिश्क| आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने सीरिया के अलेप्पो प्रांत के 17 क्षेत्रों पर सीरियाई विद्रोहियों के खिलाफ जवाबी हमला कर फिर से कब्जा जमा लिया। सीरियाई विद्रोहियों को तुर्की का समर्थन है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, मानवाधिकारों पर नजर रखने वाली संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) के अनुसार मंगलवार को शुरू आईएस के हमले का मकसद सीरियाई सशस्त्र गुटों के अभियान को रोकना था। यह अल बाब शहर में ‘ऑपरेशन इफरात्स शील्ड’ के तहत चलाया जा रहा था। यह शहर अलेप्पो के उत्तर-पूर्व में स्थित है और आईएस का प्रमुख गढ़ है।
इस्लामिक स्टेट और सेना के बीच युद्ध जारी
मंगलवार से जारी लड़ाई में आईएस ने इस शहर, खेतों और पहाड़ों को फिर से अपने कब्जे में ले लिया। यह सीरिया के विद्रोही गुटों के कब्जे में था, जिसे तुर्की के विमानों और टैंकों की मदद मिलती थी।
21 अगस्त से सीरियाई गुट और तुर्की के सुरक्षा बल ‘ऑपरेशन इफरात्स शील्ड’ के तहत मिलकर लड़ रहे हैं। इसका मकसद अलेप्पो को आईएस के कब्जे से मुक्त कराना और कुर्दिश मिलीशिया के कब्जे से मुक्त कराना है।