इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने कराया मुंडन, छात्र संघ बहाली को लेकर 17वे दिन भी छात्रों का आंदोलन रहा जारी

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र संघ को बदहाल करने के लिए छात्रों ने यूनियन हॉल के सामने सर मुंडन कराकर और विश्विद्यालय प्रशासन का पुतला जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया और छात्र संघ बहाल करने की मांग की।

आपको बता दे विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव पर रोक लगाई हुई है जिसके खिलाफ छात्रों का धरना प्रदर्शन आज 17 वें दिन भी अनवरत जारी रहा ।

छात्रों ने कराया मुंडन

छात्रसंघ बहाली को लेकर कल छात्र नेताओ की गिरफ्तारी के बाद भी आज छात्रों द्वारा छात्रसंघ को बहाल करने को लेकर विरोध स्वरूप आज मुंडन कराकर हुंकार भरी ।

छात्र संघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि छात्र संघ बहाल के साथ साथ ब्लैक लिस्टेड , निष्कासित किये गए छात्रों को भी वापस लिया जाए।

नवंबर 2018 से गायब पूजा जोशी को मसूरी पुलिस ने पंजाब से किया बरामद

होस्टल की फीस वृद्धि को भी वापस लिया जाए। आंदोलन कारी छात्रों का कहना है कि आज छात्रों और छात्र संघ उपाध्यक्ष ने मुंडन करवा कर हिन्दू रीति का कर्तव्य निभाया है क्योंकि कुछ दिन पहले विश्वविद्यालय प्रशासन की शव यात्रा निकाली गई थी और आज मुंडन करवाया गया है।

छात्रों का कहना है कि अगर जल्द मागों को पूरा नही किया जाएगा तो और उग्र प्रदर्शन होगा।

LIVE TV