इन राशि के लोग शाम 6 बजे से पहले खरीद लें ये… चीज कभी नहीं रहेगी कोई कमी
धनतेरस का त्योहार 13 नवंबर शाम 5 बजकर 59 मिनट तक रहेगा. इसके बाद त्रयोदशी तिथि समाप्त हो जाएगी. शाम 5 बजकर 59 से भद्रा लग जाएगी. इससे पहले ही खरीदारी कर लें. आज के दिन चैघड़िया देखकर खरीदारी करना शुभ होता. चांदी और स्वर्ण के आभूषणों को स्थिर लग्न में खरीदने से लाभ होता है. से जानते हैं कि इस दिन राशिनुसार कौन सी चीजें खरीदना ज्यादा शुभ रहेगा.
मेष- यह राशि चर स्वभाव और अग्नि तत्व की है. चलायमान वस्तुएं और मशीनों की खरीदारी कर सकते हैं. स्वर्णाभूषण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घरेलु उपयोग की वस्तुएं को प्राथमिकता दें.
वृष- स्थिर स्वभाव पृथ्वी तत्व की राशि है. भारी एवं स्थापित की जाने वाली वस्तुएं खरीदें. चांदी का सामान, आभूषण, हीरा, पन्ना, पशुधन और जमीन मकान मशीनरी को चुनें.
मिथुन– द्विस्वभाव और वायु तत्व की राशि है. हल्के एवं दैनिक उपयोग की चीजें खरीदें. सोना चांदी पन्ना हीरा हल्की-मशीनरी घरेलु उपकरण इलेक्ट्रॉनिक सामान मोबाइल चुनें.
कर्क- जल तत्व और चर स्वभाव की राशि है. चंद्रमा स्वामी है. स्वर्णाभूषण, मूल्यवान वस्तुएं, साज सज्जा के सामान, प्रतिमा सोना मोती खरीद सकते हैं.
सिंह- अग्नि तत्व की स्थिर राशि है. ऊर्जावान मशीनरी, सोना, माणिक्य, रत्न, अग्नि उपकरण मशीनरी माणिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीद सकते हैं.
कन्या- भूतत्व की द्विस्वभाव राशि है. बडे़ वाहन उपकरण, भवन-जमीन, भारी मशीनरी घरेलु उपकरण चांदी सिक्के प्रतिमा पन्ना आदि का संग्रह कर सकत हैं.
तुला– चर स्वभाव वायु तत्व की राशि है. महत्वपूर्ण कार्यों की शुरूआत कर सकते हैं. हल्की वस्तुएं साजोसामान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण घरेलु सामान, हीरा पन्ना खरीद सकते हैं.
वृश्चिक- जल तत्व की स्थिर स्वभाव राशि है. मूंगा, मोती सोना आभूषण तांबे की वस्तुएं घर-मकान, वाहन एवं आयुध उपकरण खरीद सकते हैं.
धनु- अग्नि तत्व की द्विस्वभाव राशि है. अकादमिक शुरूआत कर सकते हैं. धर्म कार्यों से जुड़ी प्रधान वस्तुएं. स्वर्णाभूषण, पुखराज, मशीनरी खरीद सकते हैं.
मकर- चर स्वभाव की पृथ्वी तत्व राशि है. भारी उपकरण, बड़े वाहन, कृषि यंत्र, नीलम की खरीदी कर सकते हैं. भूमि भवन को प्राथमिकता देना शुभकर.
कुंभ- वायु तत्व की स्थिर राशि है. चमकते रंगों की साज सज्जा की वस्तुएं, वाहन, भवन, आभूषण, बर्तन, चांदी की खरीद सकते हैं. वाद्य यंत्र खरीदना श्रेष्ठ.
मीन- जल तत्व की द्विस्वभाव राशि है. वस्त्राभूषण, स्वर्ण, सिक्के, घरेलु उपयोग की वस्तुएं खरीदें. वाहनादि क्रय कर सकते हैं. लाल पीली चीजों को प्राथमिकता दें.