इन एक्‍टर्स की होने वाली थी शादी, बन गए भाई बहन

मुंबई। स्‍टार प्‍लस पर प्रसारित होने वाले हॉरर सस्‍पेंस थ्रिलर ‘कोई लौट के आया है’ में नए सदस्‍य की एंट्री होने वाली है। शो में शोएब इब्राहिम और सुरभि ज्‍योति मुख्‍य किरदार में हैं। कैप्‍टन अभिमन्‍यु और गीतांजली की कहानी को सीरियल में दिखाया गया है। खबरों की मानें तो शो में नया मोड़ आने वाला है।

शो में जल्‍द ही सिमर का किरदार निभाने वाली दीपिका कक्‍कण की एंट्री हो सकती है। एक्‍ट्रेस शो में शोएब मतलब कैप्टन अभिमन्यु की बहन के किरदार में होंगी। शोएब और दीपिका की जोड़ी आखरी बार ‘ससुराल सिमर का’ में देखी गई थी। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

एक ओर जहां दीपिका, सिमर के किरदार में थी वहीं शोएब, प्रेम का किरदार निभा चुके हैं। शोएब ने सीरियल बहुत पहले ही छोड़ दिया था। दीपिका ने हाल ही में सीरियल को अलविदा कहा है। खबरों के मुताबिक एक्‍ट्रेस अपनी निजी जिंदगी को समय देना चाहती थीं इसलिए उन्‍होंने सीरियल को अलविदा कह दिया।

दिपिका अपने डिवोर्स के बाद साल भर से शोएब के साथ रिलेशनशिप में हैं। साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत तक दोनों एक्‍टर्स सात जन्‍मों के बंधन में बंध जाएंगे। इस बंधन में बंधने से पहले ही दोनों छोटे पर्दे पर भई-बहन के किरदार में दिख सकते हैं।

दोनों एक्‍टर्स स्‍टार प्‍लस के डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए’ के सीजन 8 में भी नजर आ सकते हैं। फिलहाल दोनों ने अभी तक कोई कॉन्‍ट्रैक्‍ट पेपर साइन नहीं किए हैं।

LIVE TV