इटली के नाइटक्लब में भगदड़, 6 मरे

रोम| इटली के एक नाइटक्लब में शनिवार को भगदड़ मचने के बाद छह लोग मारे गए, जबकि 35 अन्य हो गए। सीएनएन के मुताबिक, भगदड़ की घटना कोरिनाल्डो के लैंतर्ना अजुरा नाइटक्लब में हुई।

नाइटक्लब में इटली के लोकप्रिय रैपर फेरा एबास्ता का कॉन्सर्ट हो रहा था।

आस्था के महापर्व कुम्भ मेले में बाल मजदूरी पर रहेगी नजर

देश की सिविल प्रोटेक्शन एजेंसी के मुताबिक, भगदड़ तब शुरू हुई जब किसी ने क्लब में तकलीफ पहुंचाने वाले उत्तेजक पदार्थ का छिड़काव कर दिया।

LIVE TV