इंस्ट्राग्राम इंडिया में कुछ क्रिएटर्स को अपने शार्ट वीडियो (Short Video) को फेसबुक (Facebook) पर शेयर करने का ऑप्शन दे रही है. इससे पहले फेसबुक ने सोमवार को कहा कि वह इंस्टाग्राम पर एक फीचर का टेस्टिंग कर रहा है जो इंडिया में कुछ कंटेंट क्रिएटर्स को इंस्टाग्राम शार्ट वीडियो क्लिप जिसे रील्स (Reels) के नाम से भी जाना जाता है, को उनके फेसबुक अकाउंट (Facebook Account) पर शेयर करने का ऑप्शन दे रहा है. ये ऑप्शन भारत में अभी सिर्फ कुछ ही कंटेंट क्रिएटर्स को दिया गया है.

टेस्टिंग में कुछ भारतीय कंटेंट क्रिएटर्स जो इंस्टाग्राम पर 30 सेकंड की रील्स बनाते है, उनके पास फेसबुक पर इस रील्स को शेयर करने का ऑप्शन होगा. फेसबुक ने अपने शार्ट वीडियोस का नाम भी बदल कर ‘रील्स ऑन फेसबुक’ कर रहा है.

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक इंस्टग्राम के प्रोडक्ट्स को अपने मैं साइट में इंटीग्रेट कर रही है, जैसा की फ़ेडरल ट्रेड कमीशन और अन्य रेगुलरिटीज़ एंटीट्रस्ट कम्प्लेंट्स पर फेसबुक की नीतियों पर सवाल उठा रहे है जो कि फेसबुक के इंस्टग्राम और व्हाट्सप्प मैसेजिंग सर्विसेज के अधिग्रहण को चुनौती दे रही है.