पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि

इंदिरानई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। मोदी ने ट्वीट कर कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।” इस मौके पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

इंदि़रा गांधी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की इकलौती संतान थीं। भारत की अब तक की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदि़रा का जन्म 19 नवंबर, 1917 को इलाहबाद में हुआ था। वह जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक लगातार तीन कार्यकाल के लिए और चौथी बार 14 जनवरी, 1980 से 31 अक्टूबर, 1984 को अपनी हत्या तक प्रधानमंत्री रही थीं।

LIVE TV