अगर आप भी समझते हैं खुद को ‘इंटेलिजेंट’ तो ये है चैलेंज, दिमाग हो जायेगा चारों खाने चित्त

आपने बचपन में कई ऐसी पहेलियों को सुलझाया होगा जिसको सुलझाने में बड़ों बड़ों के दिमाग चकरा गए होगे। इन पहेलियों को सुलझाने के बाद आपके तेज दिमाग की सभी ने खूब तारीफ भी की होगी और आपको भी अपने दिमाग पर गर्व हुआ होंगे।

लेकिन आज हम आपके लिए जो पहेली लेकर आयें हैं आप उसे सुलझाओं तो हम मानें की आपका दिमाग आज भी बचपन की तरह ही तेज दौड़ रहा है। लेकिन हम आपको बता दें कि इस पहेली को सुलझाने मे बड़े-बड़े खिलाडी हार चुकें हैं

'इंटेलिजेंट'

हमने अपनी जिदंगी में कई बार बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना किया हैं। लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी ही पहेली वाली तस्वीर लाए है। जिसको हल करने में अच्छे अच्छों के पसीने छुट गए है। इस तस्वीर में एक मोबाइल छिपा है।

जो लोगों को मिल ही नहीं पा रहा है। इस पजल गेम को फिलीपीन्स की यूजर जिया मे कुरूज ने फेसबुक पर अपलोड किया। धीरे धीरे यह पजल खूब वायरल हो गया है। इसको हजारों लोग देख और शेयर कर चुके हैं। और हार मान चुकें हैं. इस पिक्चर मे मोबाइल छुपा है इसे ढूंढना है

इस फोटो को देखने के बाद इसमें लोगों ने कई मजेदार कमेंट किए हैं। किसी को इसमें शेर मिला तो किसी को हाथी। वहीं कईयों ने तो इसमें कोई मोबाइल न होने का ही दावा कर डाला और किसी ने कहा राईट साइड मे है मोबाइल, तो जनाब अब आप भी इस तस्वीर को गौर से देखें और इस तस्वीर में छिपे मोबाइल को झट से ढूंढ निकाले।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस तस्वीर में मोबाइल मिल ही जाएगा। यदि आपको इसमें छिपा मोबाइल नहीं मिला तो हम इसका उत्तर जल्द ही देंगे|

ये है इसका जवाब

'इंटेलिजेंट'

LIVE TV