आशिक ने छात्रा पर किया तेज़ाब से हमला

acid-attacks_570dd6e4961b9एजेंसी/ एटा : यूपी के एटा जिले में शनिवार को एक तरफा प्यार में एक सनकी आशिक ने 12 वीं की एक छात्रा पर तेजाब से हमला कर दिया. इस हादसे में युवती गम्भीर रूप से घायल हो गई. उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 8 बजे अपनी माँ के साथ ट्यूशन जा रही 12 वीं की छात्रा पर शहर कोतवाली के अलीगंज इलाके में रहने वाला संजू नामक युवक तेज़ाब फेंककर फरार हो गया.

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक 2-3 दिन से छात्रा को फोन कर परेशान कर रहा था. जब युवती ने फोन पर बात करने से मना किया तो उसने यह खतरनाक कदम उठाया. पीड़ित छात्रा ने बताया कि युवक उसे फोन कर परेशान करता था. जिसके बाद लडकी ने उसे धमकाते हुए दोबारा फोन नहीं करने की नसीहत दी थी.

इसी बात से नाराज होकर वह आज सायकल पर आया और तेज़ाब फेंक कर भाग गया. छात्रा का चेहरा 60 फीसदी जल गया है और उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है. इधर डाक्टर उसे आगरा रेफर करने की बात कह रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस घटना पर पुलिस के बड़े अधिकारी मौन हैं.

LIVE TV