आयकर संशोधन विधेयक लोकसभा में पास, मिलेगा कालाधन सफ़ेद करने का आखिरी मौका

आयकर संशोधन विधेयकदिल्ली| संसद के निचले सदन लोकसभा में मंगलवार को आयकर संशोधन विधेयक (द्वितीय संशोधन) पारित हो गया, जो आयकर अधिनियम 1961 तथा वित्तीय अधिनियम, 2016 में संशोधन करता है। विधेयक को केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पेश किया, जिसे नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के बीच ध्वनि मत से पारित कर दिया गया।

आयकर संशोधन विधेयक पास

इसके साथ ही मोदी सरकार का कालेधन पर डिसक्लोजर स्कीम लाने का रास्ता साफ़ हो गया| इस स्कीम के तहत अघोषित आय रखने वाले लोगों के धन पर 50 से 60 प्रतिशत का टैक्स लगाया जाएगा| इतना ही नहीं, लोगों को 4 साल के लिए अपने पैसे को भूलना भी होगा| इस योजना को कालेधन को सफेद करने का अंतिम मौका माना जा रहा है|

सरकार ने इस स्कीम को न मानने वालों के लिए आर्थिक दंड देने का प्लान भी बनाया है| इसके तहत इस स्कीम को न मानने वाले लोगों पर 60 पर्सेंट से अधिक की पेनल्टी लगाई जाएगी|

 

LIVE TV