आम आदमी पार्टी के एक और नेता पर बलात्कार का आरोप
नई दिल्ली : दिल्ली में संदीप कुमार का सेक्स टेप से उठा बवाल आग अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर आम आदमी पार्टी के नेता पर रेप का आरोप लग गया है। अब पंजाब के संगरूर से पार्टी के ऑब्जर्वर विजय चौहान पर नौकरानी से रेप का आरोप लग गया। आप के ही वॉलनटिअर्स ने इसका खुलासा भी किया।
आम आदमी पार्टी की बढेंगी मुश्किलें
मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मक्खन सिंह ने आरोप लगाया कि विजय चौहान ने अपनी नौकरानी के साथ बलात्कार किया और उसे जान से मारने की धमकी दी।
इससे पहले दिल्ली सरकार में मंत्री संदीप कुमार का सेक्स टेप मीडिया में लीक होने पर केजरीवाल को उन्हें पद हटाना पड़ा और अभी वह पुलिस रिमांड पर हैं। इस मामले में आप नेता आशुतोष ने संदीप कुमार के पक्ष में लिखे ब्लॉग में महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और अटल बिहार वाजपेयी का जिक्र कर विपक्षी दलों को और उकसा दिया।
मामला बिगड़ने पर पार्टी ने आशुतोष के बयान को उनकी निजी राय बता किनारा कर लिया वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस ब्लॉग पर आशुतोष को नोटिस भेज दिया।
पंजाब में 86 कार्यकर्ताओं ने आप के पूर्व संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर के मामले कुछ ही दिन में पार्टी छोड़ दी। सुच्चा सिंह को टिकट देने के बदले पैसे मांगने के आरोप में पद से हटाया गया था।
केजरीवाल की पार्टी के विधायक देवेंद्र सहरावत ने भी इस दावे के साथ मोर्चा खोल रखा है कि पंजाब और दिल्ली में आप के सीनियर नेताओं पर कथित तौर पर टिकट के बदले महिलाओं के शोषण के आरोप हैं।
बीते दिनों अन्ना हजारे का भी आम आदमी पार्टी को लेकर बयान आया था। उन्होंने कहा कि उन्हें अरविंद केजरीवाल की पार्टी से कुछ उम्मीद थी, लेकिन उनकी उम्मीद टूट गई है। हजारे ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल को पहले ही लोगों के चुनाव में सजग रहने को कहा था, लेकिन उन्होंने नहीं सुनी।