नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होती नज़र नहीं आ रही हैं। संदीप कुमार की सेक्स सीडी का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि आप के एक और विधायक पर छेड़छाड़ का आरोप लग रहा है। ताजा मामला सामने आया है दिल्ली के ओखला से जहां पर आप के विधायक अमानतुल्ला खान पर उनके साले की पत्नी ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
बता दें कि अमानतुल्ला खान ने अपना इस्तीफा केजरीवाल को भेज दिया है। खान का कहना है कि उन्होंने वक्फ बोर्ड के घोटालों का पर्दाफाश किया है इसलिए उन्हें परेशान किया जा रहा है।
खान ने छेड़छाड़ मामले में साफाई देते हुए कहा कि वो आरोप लगाने वाली महिला से पिछले चार साल से मिले तक नहीं हैं और ना ही कोई संबंध है। मुझे सिर्फ आम आदमी पार्टी विधायक होने की सजा मिल रही है। बता दें कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने अमानतुल्ला के खिलाफ धारा 354 छेड़खानी, धारा 506 धमकी देना, धारा 498ए दहेज उत्पीड़न, धारा 120बी साजिश रचना और धारा 509 महिला अधिकारों का हनन का मामला दर्ज किया है। अमानतुल्ला इससे पहले भी एक महिला को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं।
बताया जा रहा है कि अमानतुल्ला केजरीवाल के करीबी विधायकों में गिने जाते हैं, ऐसे में फिलहाल उनका इस्तीफा स्वीकार करने की आम आदमी पार्टी की मंशा नहीं है। अमानतुल्ला आप की पीएसी के भी सदस्य हैं। इसके अलावा विधानसभा की महत्वपूर्ण कमेटियों में भी उन्हें जगह दी गई है।