एक तिहाई आतंकी सो गए मौत की नींद, सेना ने मिलकर मिशन को दिया अंजाम 

एक तिहाईबगदाद। मोसुल में कई सालों से आई एस के आतंकियों ने कब्‍जा कर आतंक मचा रखा था। जिसे इराकी सेना ने और अन्‍य बड़ी ताकतों ने साथ देकर मोसुल के एक तिहाई से ज्यादा हिस्से को आईएस आतंकियों के चंगुल से मुक्त करा लिया है।

सेना ने दावा किया है कि मोसुल के एक तिहाई से ज्यादा हिस्से पर फिर कब्जा कर लिया है। मोसुल में पिछले चार हफ्ते से इराकी और अमेरिकी सेना संयुक्त रूप से आईएस आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रही है।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता साद मान ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पूर्वी मोसुल के एक तिहाई हिस्से को आतंकियों के कब्जे से मुक्त करा लिया गया है।

गौरतलब है कि इराकी सेना और कुर्द बलों ने 17 अक्टूबर को आईएस के खिलाफ सबसे बड़ा सैन्य अभियान छेड़ा था। इसमें उन्हें अमेरिकी गठबंधन के हवाई हमलों से आगे बढ़ने में मदद मिल रही है। हालांकि वे अभी तक उत्तरी और दक्षिण तरफ से शहर में घुस नहीं पाए हैं। उन्हें सिर्फ पूर्वी छोर से ही सफलता मिली है।

एक तिहाई

LIVE TV