आतंकियों को रात भर कवर फायर देने के बावजूद मुंह की खाया पाकिस्तान

आतंकियों को पाकिस्तानजम्मू। अंर्तराष्ट्रीय सीमा से सटे रामगढ़ सेक्टर में घुसपैठ कर आए आतंकियों को पाकिस्तान ने लगातार कवर फायर दिया है। आतंकी अपने साथ भारी विस्फोटक सामान लेकर आए थे। लेकिन समय रहते ही भारतीय जवानों की कार्रवाई से बड़ी वारदात को नाकाम कर दिया गया। बीएसएफ के एडिशनल डीजी अरुण कुमार ने यह दावा किया है।

एडिशनल डीजी ने बताया है कि सोमवार की रात 11:30 बजे बीएसएफ के अलर्ट जवानों ने रामगढ़ सेक्टर के जनरल एरिया में तीन आतंकियों की मूवमेंट देखी। इसके तुरंत बाद ही बीएसएफ की क्विक रिएक्शन टीम ने इलाके की घेराबंदी कर ली। घेराबंदी कड़ी होने पर आतंकियों ने ऑटोमैटिक हथियारों से फायरिंग और ग्रेनेड फेंकने शुरू कर दिए। आगे बढ़ने में नाकाम आतंकी ट्यूबेल हट में छिप गए। इस दौरान रात भर आतंकियों को पाकिस्तान ने लगातार कवर फायर दिया। यही वजह थी कि आतंकी भी रुक रुक कर फायरिंग करते रहे।

रात भर के इंतजार के बाद सुबह होने पर बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के हमले में कांस्टेबल श्यामल अहिरवार घायल हो गए। इसके बाद डीआईजी बीएस कसाना, जेके पुलिस की आईआरपी बटालियन के इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह और बीएसएफ के कांस्टेबल वैभव भी घायल हुए हैं।

एडिशनल डीजी के मुताबिक, सभी घायल जवानों को एमएच 66 बेस अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है, जो अब खतरे से बाहर हैं।

LIVE TV