आखिर क्यों TATA Nexon है ग्राहकों को इतनी ज्यादा पसंद, ये हैं प्रमुख कारण
कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में टाटा की इस बजट कार ने सभी को अपना दीवाना बना दिया है. इसके कई कारण हैं कि ग्राहकों को टाटा की कारें काफी पसंद आ रही हैं.यहाँ हम बात कर रहे हैं tata की नयी कार Nexon की. जिसके बारे में चौकानें वाली बातें सामने आती हैं. तो आइये जानते हैं कि ऐसी कौन सी खूबियाँ हैं जो ग्राहक इसे खूब पसंद कर रहे हैं-
पॉवरफुल इंजन है पहली खूबी –
टाटा नेक्सॉन में 1.2-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो पेट्रोल इंजन 110 PS का पावर और 170 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि 1.5-लीटर वाला टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 110 PS का पावर और 260 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
वहीं इकोस्पोर्ट की बात करें, तो ये कार तीन इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। एक 123 PS पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, दूसरा 125 PS पावर वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन और तीसरा 100 PS पावर वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन है।
बजट में है कीमत-
इन दोनों ही कारों के माइलेज से लेकर फीचर्स में कोई खास अंतर नहीं है लेकिन जो एक बात सबसे बड़ा अंकीमत- तर पैदा करती है वो है कीमत। जहां एक ओर tata nexon 6.48 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर मिल रही है वहीं फोर्ड की शुरुआती कीमत 7.83 लाख रुपये है। यानि लगभग डेढ़ लाख रूपए ज्यादा।
वहीं अगर माइलेज की बात करें तो नेक्सॉन 15-22 किमी प्रति लीटर माइलेज का दावा करती है जबकि eco sport का माइलेज 15-23 किमी का है।